उच्च खेती को समझने तीस किसानों का दल उज्जैन रवाना..😄😄
उच्च तकनीकी उद्यानिकी खेती को समझने के लिए 30 किसानों का दल उज्जैन रवाना...
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी, 26 नवंबर 2024।। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजना राज्य के अंदर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यानिकी खेती करने वाले 30 किसानों का दल मंगलवार को कोलारस से मालवा उज्जैन एवं शाजापुर के लिए रवाना हुआ। कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान से हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।
इस यात्रा में किसानों के साथ कोलारस नर्सरी प्रभारी हुकुम चन्द आर्य नोडल अधिकारी के रूप में रहेंगे। नोडल अधिकारी आर्य ने बताया कि 30 सदस्यीय दल किसानों को उच्च तकनीकी उद्यानिकी खेती से जुड़ी बारीकियां सीखने और समझने का प्रशिक्षण इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र के किसान भी उद्यानिकी खेती के माध्यम से अधिक से अधिक आय प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर ओ पी भार्गव एवं वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी कोलारस रवि शंकर सोनी सहित किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें