पोहरी नाके पर मृतक के परिजनों द्वारा चक्का जाम वाले प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच चालू.. एसडीएम ने साक्ष्यों के लिए जारी किया पत्र...
सुरवाया थाने पर हुए एक्सीडेंट मामले में पोहरी नाके पर मचे बबाल की मजिस्ट्रेट जांच के लिए घटना से जुड़े चश्मदीदों को किया आमंत्रित..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी समाचार 21- 11- 24 ।। शिवपुरी तहसील के सुरवाया थाने के सामने हाइवे पर 12 नवंबर को
दुर्घटना घटी। जिसमें तीन बाइक सवार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे जिसमे से एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जिसे जिला अस्पताल शिवपुरी ले जाने पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया था। तत्पश्चात मृतक के परिजनों द्वारा रात में पोस्टमार्टम न कराए जाने पर काफी बवाल काटा जिस पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने शिवपुरी की कोतवाली में फोन कर संबंधित लोगों को अस्पताल परिसर में से बाहर
करने के लिए थाना प्रभारी से बातचीत की थी। तत्पश्चात थाना प्रभारी अपने मय दलबल के जिला अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने न सिर्फ उपद्रवियों को तितर बितर किया बल्कि अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन के लिए अव्यवस्था को भी व्यवस्थित किया। वही परिजनों का आरोप था कि पुलिस वालों ने हमारी फरियाद सुने बिना ही हम पर लाठी चार्ज कर दिया था । जिसमें मृतक के परिजनों सहित कई लोगों को चोटें आईं थीं। कुछ लोगों का तो यह तक कहना था कि थाना प्रभारी और उनकी टीम ने परिजनों के साथ आए ग्रामीणों को भी दौड़ा-दौड़ा पीटा था। यह मामला बहुत सुर्ख पड़ा जिसमें पाल समाज क लोगों द्वारा पोहरी नाके पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन इतना बड़ा हो गया कि इसमें पाल समाज के दोनों पार्टी के नेता एवं स्थानीय विधायक के साथ ही कांग्रेस से पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा को भी धरने में आना पड़ा। जब मामले ने सियासी रंग ले लिया तो जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक दोनों ने ही मामले में अपना हस्तक्षेप करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड की कार्रवाई एवं थानाप्रभारी रोहित दुबे को लाइन अटैच कर दिया तथा कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट जांच कराने का परिजनों को आश्वासन भी दिया। मजिस्ट्रेट जांच के लिए क्या लिखा एसडीएम ने पत्र में..
एसडीएम शिवपुरी उमेश चंद्र गौरव द्वारा लिखे पत्र में यह बात उल्लेखित की गई है कि कार्यालय कलेक्टर एवम जिला दंडाधिकारी शिवपुरी के आदेश क्रमांक 1760/आरडीएम /मजि.जांच/2024 दिनांक 14/11/24 द्वारा दिनांक 12/11/24 को सुरवाया थाना क्षेत्रांतर्गत सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु एवम जिला चिकित्सालय में पुलिस एवम मृतक के परिजनों के बीच हुए विवाद के कारण घोड़ा चौराहा पोहरी नाके पर मृतक के परिजनों तथा रिश्तेदारों द्वारा चक्काजाम किया गया। जिससे शहर के अंदर कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्तिथि निर्मित हुई। उक्त प्रकरण में जिला कलेक्टर ने मजिस्ट्रेट जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी को नियुक्त किया।
उक्त घटना से सम्बन्धित कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष लिखित या मौखिक रखना चाहता है तो वह शिवपुरी अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष 26/11/2024 की शाम पांच बजे तक अपने साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
एक टिप्पणी भेजें