छर्च वाले महादेव मन्दिर पर हुआ अन्नकूट संपन्न..👍👍 द्वारिकापुरी कॉलोनी सहित शहर के तमाम लोगों ने की प्रसादी ग्रहण..🥯🧈🥧
छर्च वाले महादेव मंदिर पर हुआ अन्नकूट संपन्न.. द्वारिकापुरी कॉलोनी सहित शहर के तमाम लोगों ने की प्रसादी ग्रहण..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।। शिवपुरी- 07-11-24 ।। शिवपुरी शहर के वार्ड नंबर 37 की द्वारिका पुरी कॉलोनी में निवासरत छर्च वालों के परिवार द्वारा स्थापित महादेव मंदिर पर 5 नवंबर के दिन अन्नकूट का आयोजन किया गया। यह अन्नकूट वैश्य समाज के साथ ही कॉलोनी वासियों के सहयोग से किया गया। यह अन्नकूट छर्च वालों द्वारा स्थापित महादेव मंदिर पर हर साल कराया जाता है। इस साल भी 5 नवंबर को यह आयोजन किया गया। शाम को 5:00 बजे से अन्नकूट प्रसादी वितरण की शुरुआत हुई जिसमें वैश्य समाज के अलावा सर्व समाज के लोग भी उपस्थित हुए।
जैन समाज की प्रथा अनुसार सूर्य डूबने से पहले भोजन करने वाली प्रथा को प्राथमिकता के अनुसार अन्नकूट प्रसादी शाम 5 बजे से पहले चालू करवा दी थी ताकि जैन धर्म के लोग अपने समय अनुकूल प्रसादी प्राप्त कर सकें। इसके बाद लगातार क्रम में द्वारकापुरी में निवासरत रहवासियों ने क्रमशः भोजन प्रसादी का आनंद लिया। इस अन्नकूट में लगभग 500 से अधिक लोगों ने शिरकत की तथा सभी ने न सिर्फ़ अन्नकूट में बने भोज्य पदार्थ की तारीफ की वरन भोजन व्यवस्था की भी उन्मुक्त प्रशंसा की..
सर्वप्रथम महादेव मंदिर में स्थापित महादेव की पिंडी पर नियमानुसार अन्नकूट में सम्मिलित भोज्य पदार्थ जैसे हरी सब्जियों से मिश्रित सब्जी, कड़ी, मूंग की दाल, बाजरे की खीर, चावल, पूरी और पकौड़ी इन सभी का भोग लगाया तत्पश्चात सभी लोगों को प्रसाद पाने के लिए आमंत्रित किया।
व्यवस्था में मुख्य रूप से संजय गुप्ता, विशाल गुप्ता,विनोद गुप्ता, पवन ओझा, पंकज शर्मा एवम समस्त द्वारकापुरी कॉलोनी वासियों का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें