घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को थाना कोतवाली ने किया गिरफ्तार...👮👮
महिला संबंधी अपराधों में कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली द्वारा घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 24.नवंबर 24 ।। शिवपुरी के शहर थाना अंतर्गत एक फरियादिया ने दीपक पुत्र प्रकाश उर्फ मनोज मिश्रा उम्र 33 साल नि० स्टेशन रोड गोहद चौराहा भिण्ड के विरूध्द घर में घुसकर छेडछाड एवं मारपीट करने की रिपोर्ट लेख कराई । फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध कमांक पर धारा 741/24 धारा 74,75,78,296,115 (2), 331 (3) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जो अपराध की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिर० हेतु टीम बनायी गयी। टीम द्वारा आरोपी की धरपकड हेतु उसके उठने बैठने के संभावित स्थानों पर तलाश कर दविश दी गई। जो आरोपी को विजयपुरम कालोनी शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. पूजा घुरैया, आर० रविन्द्र यादव, आर० रिंकेश धाकड, म०आर० 552 अंजली पाठक, म0आर0 938 रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें