शहर कोतवाल और उनकी टीम ने पांच स्थाई वारंटियों को धरा...🥷🥷
शिवपुरी पुलिस की स्थाई वारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार।
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 26 नवम्बर 24।। जैसा कि विदित है कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिए कोतवाली टीआई कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा दिनांक 24.11.24 को कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियो की धरपकड की गई जिसमें 5 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया।
नए कोतवाल ने चार्ज संभालते ही लिया एक्शन..
यह आपको बताना लाजिमी होगा कि नए शहर कोतवाल कृपाल सिंह राठौड़ अपनी कार्यशैली के लिए बखूबी जाने जाते हैं। इससे पहले वह फिजिकल थाने की कमान भी संभाल संभाल चुके हैं। जहां पर न सिर्फ उन्होंने अपराध को कंट्रोल कर क्राइम का रेशो कम किया था बल्कि अपराधियों को सलाहों की पीछे कर फरियादी को भी न्याय दिलाया था।
उनके कार्यकाल में आमजन को काफ़ी सुकून रहा।
अब थाना कोतवाली संभालते ही उनके तेवर फिर से सामने आने लगे हैं।
इन अपराधियों को किया गिरफ्तार...
1.भरत पुत्र कोसी परिहार उम्र 37 साल नि0 ख्यावदा कला थाना सिरसौद 2. महंत कुशवाह पुत्र महेन्द्र कुशवाह उम्र 24 साल नि0 नोहरीखुर्द 3. हरीराम पुत्र रामचरण ओझा नि० टोंगरा रोड शिवपुरी 4. विनोद पुत्र जगदीश ओझा उम्र 32 साल नि0 शारदा कालोनी फतेहपुर शिवपुरी 5. संतोष पुत्र रामस्वरुप जाटव उम्र 45 साल नि० ठकुरपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका..
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, प्र०आर० 339 राजेश पाठक, आर0 212 ओमकार मिश्रा, आर0 344 बृजेन्द्र रावत, आर0 731 भरतमिलन यादव, सैनिक 29 दुबेन्द्र शर्मा, सैनिक 175 रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें