साइकिल रैली..🚴🚴... का 17 दिसंबर को पोलो ग्राउंड से होगा आयोजन..👌👌
सायकल रैली का आयोजन 17 दिसंबर को,पोलोग्राउण्ड से निकलेगी रैली..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 15 दिसम्बर 24।।पी.के.सी. परियोजना एवं केन बेतबा लिंक परियोजना का लाभ एवं जल के महत्व विषयक प्रचार-प्रसार करने के उददेश्य से सायकल रैली, बाईक रैली, प्रभात फैरी के माध्यम से खिलाडियों, आमजन व जनमानस को जागृत किया जाना है।
इस उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को पोलो ग्राउंड से प्रातः 9 बजे से साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवा इस अभियान में सम्मिलित हो।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जिले के सभी वरिष्ठ खिलाडियों, विद्यालय, महाविद्यालय एन.सी.सी. अधिकारी, एन.एस.एस अधिकारी, प्राचार्य आई.टी.आई., मेडीकल कॉलेज के साथ-साथ जिले में संचालित अन्य समाजसेवी संस्थाओं, एन.जी.ओ. से अनुरोध किया है कि रैली के सफल आयोजन हेतु आपकी संस्था में अध्ययनरत युवाओं, कार्यरत कर्मचारी, प्रशिक्षक एवं खिलाडी आदि को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित करने हेतु संबंधित को सूचित करें।
एक टिप्पणी भेजें