ज़मीन का मामला शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के द्वारे आया..🏃🏃..जनता को हुआ अचंभा ..🧐🧐..यह क्या था जो समझ नहीं आया...??..🤔🤔..
जब जमीन के मिले औने पौने दाम तो महिला पहुंची खरीदार के द्वार.. मचाई चिल्ला चोंट खड़ा किया हंगामा....
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 17-दिसंबर-24।। आज दोपहर सर्दियों में माहौल तब गर्म हो गया जब एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल के दरवाजे पर जाकर चिल्ला चोंट मचाने लगी। यह हो - हंगामा इतना भयंकर था कि वहां से गुजरने वाले ज्यादातर लोग न सिर्फ रुक गए बल्कि सारे माजरे को समझने महिला के पास भी पहुंच गए। जब इस बात की खबर शहर के खबर नवीशों को पड़ी तो वह भी आनन फानन में अपने मोबाइल कैमरों को लेकर वहां पहुंच गए। हंगामा इतना ज्यादा था कि उस महिला को रोकने के लिए अस्पताल के स्टाफ ने कांच के गेट बंद कर दिए थे। जिसे महिला अपनी बाजू के बल से न सिर्फ बार-बार खोलने का प्रयास कर रही थी वरन वह उन दरवाजों को जोर-जोर से पीठ भी रही थी। यह सब होते देख हॉस्पिटल के स्टाफ भी चुप नहीं रहे उन्होंने भी महिला को आड़े हाथ ले डाला..।
क्या है पूरा मामला संक्षेप में समझे..
दरअसल शिवपुरी नगर के बछौरा क्षेत्र में रहने वाले मुकेश शिवहरे ने अपने पिता हरि नारायण शिवहरे की 1बीघा जमीन जो कि मुकेश शिवहरे के पिता ने अपने नाती मोनू शिवहरे जिसकी आयु लगभग 10 वर्ष है के नाम कर दी थी। इसे मुकेश शिवहरे द्वारा सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के संचालक राजेंद्र शर्मा को बेच दी थी। जब इस बात का पता मुकेश शिवहरे की पत्नी को चला तो उसने आकर अस्पताल के सामने आज हंगामा खड़ा कर दिया।
जब महंगी जमीन सस्ते दामों में बेची तो आई पत्नी के बात समझ.. सालों ने लगा ही लगा दी जीजा की लंका..
मुकेश शिवहरे ने प्रियस कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेंद्र शर्मा के साथ जमीन विक्रय का एग्रीमेंट मात्र ₹200000 बीघा के हिसाब से किया था जबकि पत्नी को यह मालूम था कि यह जमीन की कीमत 32 लाख रूपए बीघा के लगभग है। जिसे मुकेश शिवहरे द्वारा सांठ-गांठ की चलते मात्र 2 लाख में बेचा जा रहा है तो उसे रहा नहीं गया क्योंकि उसकी पत्नि जानती थी कि वह दारु और जुआ का शौकीन है इसलिए उसने चुपचाप से इस जमीन का सौदा किया है इसीलिए रानी शिवहरे ने इस काम में अड़चन डालते हुए राजेंद्र शर्मा के हॉस्पिटल सिध्दीविनायक पर धाबा बोल दिया।
इस पूरे मामले में एग्रीमेंट कर्ता के साले बंटी राय,बिट्टू राय, तथा रविंद्र राय निवासी गिरोंधरा तहसील रन्नौद की भूमिका अहम रही। ऐसा एग्रीमेंट कर्ता मुकेश शिवहरे ने शहर कोतवाली को अपने आवेदन में बताया।साथ ही यह भी कहा कि वह अपने बच्चों के अच्छे रखरखाव वा पढ़ाई के चलते ऐसा कर रहा है फिर भी उसे अपने साले व पत्नी के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं।
एक टिप्पणी भेजें