बैराड़ थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112 ने व्यक्ति को पहुंचाया..
बैराड़ थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय व्यक्ति ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-112 ने व्यक्ति को पहुंचाया..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।बैराड़ 06-जनवरी- 25।। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 में रहने वाले एक व्यक्ति ने अवांछित कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है..
चूंकि जैसे ही परिजनों को पता चला तुरंत ही अस्पताल ले जानें के लिए तमाम मिलने वाले और रिश्तेदारों को फ़ोन लगा दिया एसएससमय पर आसपास की सुविधा न मिलते देख परिजनों द्वारा पुलिस सहायता को सहायता के लिए फ़ोन लगा दिया। जैसे ही सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 के हैड ऑफिस भोपाल में प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत ही वाहन को रवाना कर दिया सूचना 04 जनवरी को रात्रि 09:18 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बाद बैराड़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ आरक्षक हुकम सिंह रावत पायलेट,महेश शर्मा ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। डायल 112 एफआरव्ही द्वारा पीड़ित व्यक्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेराड़ पहुँचा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें