शिवपुरी शहर के शिक्षा परिसर की दो छात्राओं ने जीता गोल्ड..
शहर की दो छात्राओं ने जीता गोल्ड...🏅🏅
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 06 जनवरी 25।। शिवपुरी शहर की दो छात्राएं निशा भिलाला एवम लक्ष्मी भिलाला ने 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की कुरास प्रतियोगिता में भाग लेकर न सिर्फ़ मध्यप्रदेश वरन पूरे देश का नाम रोशन किया है।
दरअसल शासकीय शिक्षा परिसर की छात्राएं निशा भिलाला और लक्ष्मी भिलाला खेल प्रतियोगिताओं में शुरू से ही अव्वल रही हैं उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए उनके परिजनों ने पढ़ाई के साथ उनकी खेल एक्टिविटी पर विषेश ध्यान देने के लिऐ स्कूल प्रबंधन से आग्रह की जिसपर इनके खेल शिक्षक शिशुपाल रघुवंशी एवम शिवनाथ रघुवंशी ने इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाते हुऐ कुरास़ खेल में पारंगत किया।
हालही में रायपुर छत्तीसगढ़ में हुई 14 वर्षीय बालिका कुरास प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में दोनों छात्राओं ने हिस्सा लेकर न सिर्फ़ अपने प्रतिद्वंधियों को हराया बल्कि गोल्ड मैडल लाकर अपने स्कूल एवम शिक्षकों का नाम ऊंचा किया।
एक टिप्पणी भेजें