श्री मति सिंधिया का तीन दिवसीय शिवपुरी दौरा.. कुछ यूं रहा खास..
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शिवपुरी में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान यहां किया भ्रमण..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 07/02/25।। केन्द्रीय मंत्री एवम गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय दौरे पर है इस दौरे के दरमियान उन्होंने गांव-गांव जाकर महिलाओं के हाल-चाल पूछे उनके काम धंधों के बारे में जाना, तथा स्वदेशी निर्माण में उनकी बढ़ती जागरूकता को लेकर संगोष्ठी भी की। बातों ही बातों में कभी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रशंसा करती तो कभी उनके बनाए हुए भोजन को चखने के पश्चात उनका उत्साहवर्धन करती नज़र आईं।
बदरवास में महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित जैकेट कि उन्मुक्त। कंठ से प्रशंसा के साथ अपने प्रोडक्शन को महिलाएं कैसे आगे बढ़े इस पर चर्चा भी की। वहीं शिवपुरी दौरे के दरमियान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कई क्षेत्रों में जाकर आमजन की समस्याएं सुनी एवं समस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा भी की।
टाइगर रिजर्व का किया दौरा..
अपने भ्रमण के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा माधव नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जाकर जंगल का दौरा किया इस दौरे के दरमियांन उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को न सिर्फ़ अपने साथ जंगल का भ्रमण कराया अपितु अपने क्षेत्र में पर्यावरण सुधारने एवम संरक्षित करने की एक्टिविटी बढ़ाने के लिए जोर दिया। साथ ही कैसे पर्यटक शिवपुरी के जंगल के इतिहास को जानने अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षक हों इस पर भी सोशल मीडिया से आग्रह किया । उन्होंने मीडिया के समक्ष अपने परिवार के जंगल के प्रति अनुभव भी साझा किए।
पर्यावरण साफ रखना हम सब की जिम्मेदारी..
प्रदर्शनी राजे सिंधिया ने बातों ही बातों में मीडिया के सामने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ रखने के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है, और यह केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं अपितु आम जनता की भी जिम्मेदारी है जिसे हम सब मिलजुल कर कर सकते हैं। जब इंदौर स्वच्छ शहर आम जनता और सरकार के सहयोग से नम्बर वन बन सकता है तो फिर हमारा शिवपुरी स्वच्छता में अव्वल क्यों नहीं बन सकता।
शिवपुरी को बनाए टूरिज्म हब..
प्रदर्शनी राजे सिंधिया ने समाज में मीडिया की रोल को महत्वपूर्ण मानते हुए आग्रह किया कि हम अपने बच्चों को सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित करें नेगेटिविटी को दिमाग से निकलकर कैसे हम अपने क्षेत्र को टूरिज्म हब बनाए एवं टूरिज्म मैप पर अपने आप को स्थापित कर पाए इस पर काम करें,उसके लिए शिवपुरी जिले के सभी रहवासियों को बढ़-चढ़कर योगदान देना पड़ेगा तब जाकर कि हम अपने शहर को टूरिज्म हब के रुप में स्थापित कर पायेंगे।
मेडिकल कॉलेज में भी गईं श्रीमती सिंधिया जाना मरीजों का हाल..
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने दौरे के दौरान मेडिकल कॉलेज शिवपुरी पहुंच गई। जहां पर पहले उन्होंने कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया को पुष्प अर्पित किया तत्पश्चात वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। मेडीकल में भ्रमण के दौरान वह मेडिकल कॉलेज की एस एन सी यू इकाई में गई, वहां पर बच्चों के ट्रीटमेंट की व्यवस्था को समझा बाद में प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाये साथ ही कहा कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो यह मेरे पति का सपना था जो आज पूरा हो गया।
एक टिप्पणी भेजें