एक- एक करके पुलिस को मिल रही कामयाबी ....उधर पिछोर पुलिस तो इधर बदरवास पुलिस ने लापता को खोज निकाला..।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत चल रहा है मध्यप्रदेश पुलिस का सघन अभियान..
नाबालिग बालक को सतना से तो नाबालिग बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब..
बदरवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 237/23 में अपहृत नाबालिक बालिका को जैतपुरा थाना सांवेर जिला इन्दौर से किया दस्तयाब ।
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।। बदरबास शिवपुरी 27/02/25।। पुलिस महानिदेशक भोपाल म.प्र. द्वारा नाबालिक अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" चलाया जा रहा है
इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा सभी थाना प्रभारियों को"ऑपरेशन मुस्कान" के तहत अपहृत नाबालिक बालिका की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बदरवास द्वारा एक नाबालिक बालिका को इंदौर से दस्तयाब किया गया है।
19 माह बाद पुलिस को मिली कामयाबी..
दरअसल 13 फ़रवरी 2023 को फरियादी रामनिवास (परिवर्तित नाम) निवासी लिलवारा द्वारा अपनी लडकी जिसकी उम्र 17 साल थी तथा जो 12.जुलाई 2023 की दोपहर 12.00 बजे से लापता है ऐसी रिपोर्ट दर्ज़ कराई साथ ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका भी जताई। जिस पर से अपराध.क्र. 237/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी विकास यादव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई। उक्त टीम अपहृत बालिका की तलाश हेतु जैतपुरा थाना सांवेर जिला इन्दौर भेजी गई। उक्त टीम द्वारा 26 फरवरी 2025 को अपहृत बालिका को विधिवत दस्तयाब किया ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका..।
उक्त नाबालिक बालिका की दस्तयाबी में इनकी रही सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी श्री विकास यादव, उप निरी. नोबेल खेस, सउनि किरन सोनी, प्रआर. सुरेन्द्र राय, आर. नेपालसिंह भील का सराहनीय योगदान रहा है।
एक टिप्पणी भेजें