अखंड ब्राह्मण सेवा समिति करेगी 30 मार्च को सुंदर काण्ड..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी समाचार 20/03/25।। अखंड ब्राह्मण सेवा समिति (भारतवर्ष )शिवपुरी मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष पंडित कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा जी ने बताया कि संगठन द्वारा 30 मार्च 2025 दिन रविवार 4:00 बजे से चिंता हरण मंदिर पर सुंदरकांड का पाठआयोजित किया जाएगा । सनातन नव वर्ष की शुरुआत सुंदरकांड के साथ करेंगे और वही अखंड ब्राह्मण सेवा समिति भारतवर्ष शिवपुरी की मीटिंग भी होगी । जहां सभी सनाढ्य, भार्गव, कान्यकुब्ज, आदिगौड़, ऋषीश्वर,जिझोतिया,पंजाबी, महाराष्ट्रीयन, गुर्जर गौड़, सरयूपारी सहित सभी विप्रबंधु आमंत्रित है।
मीटिंग में विप्र बन्धु अपने-अपने विचार रख सकते हैं। मीटिंग में जिला कार्यकारिणी का गठन भी उसी दिन किया जाएगा।
अतः सभी विप्र बंधुओ से अनुरोध है कि समय पर पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाए। आपके बहुमूल्य सुझावों से मंगलकारी कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हो सके।
निवेदक -
कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा
जिला अध्यक्ष अखंड ब्राह्मण सेवा समिति (भारतवर्ष) शिवपुरी मध्य प्रदेश।
एक टिप्पणी भेजें