उफ्फ यह कहां आ गए हम.!!. महिला का सार्वजानिक अपमान पति की सामुहिक पिटाई..क्या यह सही है..??
महिला की अनजानी गलती पर मिली सार्वजनिक गालियां, पति के साथ भी की सामूहिक पिटाई..
नाम:- अज्ञात (महिला)
पति:- अज्ञात
घटना:- सामान्य गलती की सजा सार्वजनिक रूप से महिला के साथ बेइज्जती, धक्का मुक्की, गाली गलौच, पति की सामुहिक पिटाई..
घटना स्थल:- लक्ष्मी निवास के सामने एबी रोड़ (थीम रोड़)
दिनांक एवम समय :- 19 मार्च रात्रि 9 बजे लगभग..
हाईलाइट:- जब भीड़ के सामने अपने बेकसूर पति को पिटता हुआ देखा तो महिला इतनी ज़ोर से चीखी मानों उस भीड़ में छुपे कुछ अधमरे या शायद जिंदा लोगों की मदद के लिऐ पुकार रही हो...
जब गुंडे मारपीट करके वहां से रवाना हो गए तो चोटिल महिला अपने पति के सीने से लिपट कर ऐसे रोई जैसे वह किसी दूसरे देश की वासी हो और अपने चीखते रूधन लगातार बहते आंसुओं से यह समझा रही हो कि जिसका कोई नहीं उसका वाकई में कोई भी नहीं.!!
शायद महिला असुरक्षा का भाव भी चेहरे पर पूरी तरह दिखा रही थी।
*चर्चित समाचार एजेंसी।*
*।।शिवपुरी 21/03/25।।*
हाल ही में दो दिवस पूर्व की घटना है जब एक महिला द्वारा स्कूटी से रोड़ क्रास करते समय शराब की दुकान से मदिरा सेवन करके पैदल लौट रहे एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया..।
चूंकि शराब पीकर लौट रहे आंशिक वृद्ध रॉन्ग साइड से अपने घर जा रहा था वहीं सामने से क्रॉसओवर करके एक महिला स्कूटर से अपनी साइड की रोड पर आ रही थी। अचानक सामने आए इस वृद्ध को देखकर महिला घबरा गई और अपनी स्कूटी से बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिसमें महिला और सामने वाले पुरुष दोनों को चोटें आईं..।
पुरुष वाल्मीकि समाज से था और पास ही का रहने वाला था इसलिए वहां पर आने जानें वाले लोगों के आलावा उसी समाज के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए। उसके बाद महिला की स्कूटी की चाबी छीन ली। जब महिला ने रिक्वेस्ट करके अपनी गाड़ी की चाबी मांगी तो वहां पर उपस्थित वाल्मीकि समाज के कुछ पुरुषों ने महिला को मां- बहन की भद्दी-भद्दी गलियां दीं, महिला गालियां सुनने के बाद भी सिर्फ निवेदन करती रही कि मुझसे गलती हो गई है आप जो कहना है कहिए पर मुझे मेरी गाड़ी की चाबी दे दीजिए, पर वाल्मीकि समाज के ये लोगों का मन बिल्कुल भी नहीं पसीजा वह महिला के साथ धक्का मुक्की करने के साथ लगातार गालियां देते रहे। जब बात नहीं बनी तो महिला ने अपने पति को वहां पर बुलाया और सारी आपबीती सुना दी जिस पर पति के मुंह से कुछ तीखे शब्द निकल गए। फिर क्या था उन लोगों ने पति के साथ भी कर दी.... दे दनादन..
लोगों का लगा रहा हुजूम पर किसी ने भी बीच बचाव करने का नहीं किया प्रयास..
इस पूरे कांड को घटे लगभग आधा घंटा हो चुका था पर वहां पर देखने वाले सिर्फ मूक दर्शन बने रहे किसी के मुंह से उस महिला को अपशब्द बोलने तथा उसके पति को बिना बात पीटने वाले गुंडई तत्वों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं निकला जबकि महिला बार-बार माफी मांगती रही।
जब पति को पिटता देखा तो चीख पड़ी महिला.. और छाती से लिपट कर फ्वक कर रोने लगी..
जैसे ही उन गुंडा तत्वों ने सामूहिक रूप से महिला के पति की पिटाई की तो वह महिला चीख चीख कर रोने लगी, मानो वो उस भीड़ में मरे हुए लोगों को जगाना चाह रही थी। पर इस सामूहिक पिटाई कांड में जब कोई सामने नहीं आया और पीटने वाले गुंडे वहां से चले गए तो महिला अपने पति के सीने से चिपककर फवक के रोने लगी। मानो कह रही हो.. "जिसका कोई नहीं उसका वाकई में कोई भी नहीं""" उसके चेहरे के भाव बता रहे थे कि "महिला ही नहीं बल्कि एक सामान्य जिंदगी जीने वाला परिवार ऐसी प्रताड़ना से कैसे आतंकित होता है..!!
जब आई पुलिस की गाड़ी, तो ली राहत की सांस.. महिला फिजिकल थाने तो पहुंची पर आवेदन देकर ही लौट आई..
महिला के चेहरे पर इतना खौफ था कि वह किसी भी हाल में थाने नहीं जाना चाह रही थी। तभी वहां से पुलिस वैन गुजरी, जिसने सारे मामले को समझ के महिला को फिजिकल पुलिस थाने पहुंचा दिया। जहां वह अपने पति के साथ गई तो थी पर सिर्फ आवेदन देकर लौट आई। हालांकि पुलिस वालों ने इस बात को स्वीकार भी किया कि एक महिला अपने पति के साथ चोटिल अवस्था में यहां तक आई थी हमारे द्वारा एफआईआर लिखाने की बात भी कही गई थी फिर भी उनके द्वारा सिर्फ आवेदन देकर यह कहा गया कि, हम सामान्य परिवार के लोग हैं कहां कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएंगे। इससे साफ छलक रहा था कि महिला को उस एपिसोड का इतना भय बैठ गया था कि, वह सिर्फ अपने घर जाना चाह रही थी। हालांकि आवेदन के बाद पुलिस ने क्या किया..? इसकी कोई खास खबर तो नहीं मिली, पर हां हमारे द्वारा पता करने पर फिजिकल थाना पुलिस ने हमें बताया कि ""उन्होंने सिर्फ़ आवेदन दिया है दोबारा लौटकर भी नहीं आए फिर भी जल्द ही हम सीसीटीवी खंगाल कर उन लोगों की पहचान करेंगे और ऐसा कृत्य करने वाले लोगों को सामूहिक दंड भी देंगे।""
बलवीर सिंह कौरव
जांच अधिकारी फिजिकल थाना
अब आगे क्या होगा यह समय बताएगा..!!
वीरेन्द्र चर्चित
Mob.9977887813
एक टिप्पणी भेजें