News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

लीगल सर्विस यूनिट फॉर मनोन्याय (एलएसयूएम) कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न..

लीगल सर्विस यूनिट फॉर मनोन्याय (एलएसयूएम) कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न..


लीगल सर्विस यूनिट फॉर मनोन्याय (एलएसयूएम) कमेटी के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
चर्चित समाचार एजेंसी 
।।शिवपुरी, 20 मार्च 2025।।राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा सप्राधिकरण शिवपुरी अंतर्गत मानसिक एवं बौद्विक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को विधिक सहायता हेतु गठित समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण गतदिवस एडीआर भवन शिवपुरी के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय समिति के प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने बताया कि पूर्व में नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना) 2015 के स्थान पर नालसा ने नवीन योजना मानसिक विकलांगता वाले व्यक्तियों और बैद्धिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाऐं योजना, 2024 निर्मित की है। जिसके तहत विशेषकर मानसिक दिव्यांग या बौद्धिक रूप से दिव्यांग ऐसे व्यक्ति जिन्हें जीवन में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, उन व्यक्तियों को अन्य व्यक्तियों के समान सक्षम निष्पक्ष और समतापूर्ण न्याय दिलाने के लिए विधिक सेवा अधिनियम 1987 की धारा 12डी अंतर्गत विधिक सहायता प्रदान करा सकते हैं एवं यह अधिकार ऐसे दिव्यंग व्यक्तियों को भी है जो मनोरोग अस्पताल, नरसिंग होम में भर्ती है।
साथ ही इस अवसर पर समिति सदस्यों को दिव्यांगजन के संबंध में सेवैधानिक अधिकार, मेंटल हैल्थ केयर पॉलिसी 2014, नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम, नेशनल सुसाइड प्रवेंशन स्टेटजी 2022, नेशनल टेली मेंटल हैल्थ प्रोग्राम, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुप्रीम को लीगल सर्विस कमेटी, हाईकोर्ट लीगल सर्विस कमेटी, तालुका लीगल सर्विस कमेटी, आदि के कार्यों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी विजय तिवारी, अशोक कुमार शर्मा, विशेष न्यायाधीश, शालिनी शर्मा सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी, दीपाली शर्मा, द्वितीय जिला न्यायाधीश, विवेक शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश, अरूण कुमार सिंह, पंचम जिला न्यायाधीश, अमित कुमार गुप्ता, सप्तम जिला न्यायाधीश, कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, चतुर्थ जिला न्यायाधीश, राजीव राव गौतम, षष्टम जिला न्यायाधीश, विधान माहेश्वरी, तृतीय जिला न्यायाधीश, प्राची शर्मा उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवपुरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र मेहर, ऋचा सिंह राजावत, सुश्री प्रिया शर्मा, कु.प्रत्यक्षा कुलेश, निहारिका व्यास, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, मनोरोग चिकित्सक योगेन्द्र रघुवंशी, गौरव जैन, अपना घर आश्रम मानसिक दिव्यांग केन्द्र शिवपुरी, हरीश शर्मा, शिक्षा विभाग शिवपुरी एवं कमेटी के सदस्य मनीष कुमार जैन, मुरारीलाल कुशवाह, दिलीप कुमार दीक्षित, गणेश कुमार शर्मा, कु. योगिता झा, अभय जैन, गोपाल राठौर, कपिल धाकड़, नीरू रावत, देवेन्द्र कुशवाह, कु.रीता बाथम, ललित शर्मा, कृष्णकांत नामदेव, नंदकिशोर चौरसिया, अखिलेश राजपूत, उमाशंकर लोधी, रामसिंह धाकड़, दिलीप कुमार त्रिवेदी, अजय करोसिया, करनसिंह जाटव आदि उपस्थित रहे।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें