नगरपालिका अध्यक्ष ने देश के जवानों को तिलककर मनाया नववर्ष,सैनिकों को दी शुभकामनाएं..
।।चर्चित समाचार एजेंसी।।
।।शिवपुरी 31/03/25।। पूरे देश में गुड़ी पड़वा का हिंदू नवबर्ष 2025 धूमधाम से मनाया गया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि विक्रम संवत 2082 का स्वागत नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कुछ अनोखे ढंग से किया, दरअसल शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष के पति संजय शर्मा के भाई रविंद्र दुबे जो बीएसएफ में जवान हैं अपनी पूरी बटालियन के साथ शिवपुरी के शहर मार्ग से गुजरते हुए ग्वालियर की तरफ़ जा रहे थे अचानक ही नगर पालिका अध्यक्ष को श्री दुबे द्वारा फ़ोन पर शिवपुरी शहर से होकर जवानों का काफिला गुजरने की बात बताई गई। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने आनन फानन में अपने कुछ पार्षदों और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ जाकर शिवपुरी नवग्रह मन्दिर के पास बीएसएफ के जवानों के काफ़िले का पुष्पमाला पहनाकर तिलक और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। साथ ही अपने देश और देश वासियों के लिऐ बार्डर पर विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े रहकर अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के दुश्मनों से लोहा लेने वाले सपूतों के सिर पर माता जगदम्बा का हाथ बना रहे तथा उनके परिवार में खुशियां बनी रहें दुख तकलीफों को माता दुर्गा हरती रहे सदैव ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे ऐसी कामना नगर पालिका अध्यक्ष एवम उनके परिवार ने देश के जवानों के लिए कीं। जैसा कि विदित है कि नवसंवत्सर के साथ ही चैत्र मास का पहला नवरात्रा आरंभ हो जाता है।
पूरी बटालियन का इनके द्वारा किया गया अभिवादन..
जैसे ही अध्यक्ष गायत्री शर्मा को पता चला कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों का काफिला शहर से गुजर रहा है वैसे ही अध्यक्ष के साथ उपस्थित लोगों ने फटाफट माला, पुस्पगुच्छ, और मिठाई की व्यव्स्था कर दी और नवग्रह पर काफ़िले को रोक लिया..
इसमें सबसे अच्छी बात यह थी कि न तो बटालियन को यह बताया गया कि आप हमारी नगरपालिका की सीमा से होकर गुजर रहे हैं तो हम आप सभी का स्वागत करना चाहते हैं, और ना ही जवानों से मिलने की इच्छा रखने की बात कहकर उनको रोककर कहीं भी इंतजार कराया गया यानि यह सबकुछ उनके निर्बाध रूप से गुजरने के दौरान ही हुआ और यह देखकर बीएसएफ के जवानों की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ संजय शर्मा, रजत शर्मा, विनोद राठौर (पार्षद), अब्दुल कुर्रेशी, हिमांशु अग्रवाल, ऋषभ दुबे, सुभाष कुशवाह, देवेंद्र जैन, देवेंद्र जैन, सोनू शर्मा, रामबाबू कुशवाह, एवम अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें