लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल..
*लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल..*
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी(पोहरी)20/03/25।।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत भदौरिया के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्थाई वारंटी के विरुद्ध गिरफ्तार कर जेल भेजो अभियान में थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान के नेतृत्व में लंबे समय से फरार स्थाई वांरटी कल्याण पुत्र बादामी सिंह धाकड उम्र 46 साल निवासी परिच्छा थाना पोहरी जो गम्भीर अपराध में लम्बे समय से फरार चल रहा था उसे मुखबिर की सूचना के बद मय दल बल के जाकर गिरफ्तार कर लिया इस अपराधी को जिला न्यायालय ए के गुप्ता विशेष न्यायाधीश शिवपुरी न्यायलय के एसएसटी-606/21 के पालन में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*इस कार्यवाही में इनकी रही भूमिका*
निरी. रजनी सिंह चौहान, प्र.आर. 630 राजीव छारी, आर. 1048 कुलदीप शर्मा, आर. 247 मुनेश धाकड़, आर. 1038 भीकम सिह, आर. 1031 हरिशंकर निगम, म.आर. 1110 मंजूलता शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें