सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान लगी आग सीएमओ की तत्परता ने बेकाबू होती आग पर पाया काबू..
सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान लगी आग सीएमओ की तत्परता ने बेकाबू होती आग पर पाया काबू..
चर्चित समाचार एजेंसी।
।।शिवपुरी 09/04/2025।।
क्या :- रोड़ शो के दौरान लगी आग।
कब:- कस्टम गेट चौक पर लगभग रात्रि 10: 00 बजे।
कहां:- सिंधिया का रोड़ शो रात्रि लगभग 10:00 के दौरान काफ़िला कस्टम गेट चौक पर था तभी रेलवे की खाली पड़ी जगह में कचरा और सूखी झाड़ियां में आतिशबाजी की वजह से लगी आग।
हाईलाइट:- सिंधिया का काफिला काफी बड़ा था अच्छा यह हुआ कि खाली जमीन के आसपास में कोई घर या बिल्डिंग नहीं थी अगर कहीं कोई चिंगारी किसी मकान पर पहुंच जाती तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था क्योंकि गर्मियों में अक्सर आगजनी के मामले ज्यादा होते हैं। सवाल यह है कि आखिर इतनी व्यापक लेवल पर आतिशबाजी की परमिशन किसी जिम्मेदार अधिकारी से क्यों नहीं ली गई। क्या रोड शो के दौरान कार्यक्रम में होने वाले कार्यकलापों को किसी आधिकारी ने जानना उचित नहीं समझा..? क्या किसी के द्वारा परमिशन मांगी गई थी या फिर किसी बड़े नेता की अगुवाई में प्रशासन सिर्फ मौनधारण करें हुआ था। हाई टेंशन लाइन के नीचे आतिशबाजी कोई अप्रिय घटना का सबब भी बन सकती थी जिसपर चिंतन जरूरी है।
मुख्य समाचार:- शिवपुरी कस्टम गेट चौक को लगभग 1 साल से रेहड़ी एवम चलित स्टॉल पर रखकर फास्ट फूड बेचने वाले विक्रेताओं ने फूड जोन बना रखा है। जहां खाने- पीने के समान को रखने वाली दोने पत्तल एवं फॉम की सीट से बनी प्लेटें तथा पॉलिथीन को सभी दुकानदार द्वारा रेलवे की बाउंड्री के पीछे रेलवे के रिक्त पड़े स्थान में फेंक दिया जाता था। लंबे समय से वहां पर ना ही नगरपालिका की नजर पड़ी और ना ही रेलवे विभाग ने कोई आपत्ति जताई। नतीजा यह हुआ कि वहां पर काफी मात्रा में कचरा इकट्ठा हो गया। इन हाथ ठेला दुकानों को नगर पालिका शिवपुरी ने अनुमति भी नहीं दी थी इसलिए समय-समय पर नगर पालिका शिवपुरी द्वारा इनको वहां से दुकान हटाने की समझाइए दी जाती थी एक दो बार खुद नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा एवं सीएमओ इशांक धाकड़ अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को वहां से विस्थापित करके मटका पार्क के पास में स्थापित करने की बात कहकर कुछ चालानी कार्रवाई भी करके आए। इन सबके बावजूद भी यह लोग वहां से नहीं हटे कारण वहां के स्थानीय नेता युवाओं को रोजगार का हवाला देकर अक्सर नगर पालिका के कर्मचारियों को वहां से भगा दिया करते थे। नतीजा इन ठेलों से लगी बाउंड्री के पास जो रेलवे की जमीन पड़ी है वहीं पर इन लोगों ने अपने ग्राहकों के झूठे दोने पत्तल फेंकना चालू कर दिए। कल शाम जैसे ही केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला यहां से गुजरा तो प्रशंसकों ने उनकीअगुवाई में भारी मात्रा में आतिश बाजी चलाई। आतिशबाजी की कोइ
कोई चिंगारी से रेलवे की खाली भू खंड में पड़े कचरे में आग लग गई।
सीएमओ ने दिखाई तत्परता पाया आग पर काबू..
सीएमओ भी कार्यक्रम में मोर्चा संभाले हुए थे, जैसे ही उन्हें आग की सूचना मिली वह तुरंत वहां पहुंच गए, लेकिन उनके सामने एक बड़ी समस्या थी कि इतनी बड़ी रैली को वहां से तुरंत निकालने के लिए भी नहीं कह सकते थे और आग धीरे-धीरे बढ़ रही थी जिसे रोकना भी जरूरी था। सिंधिया जी भी यह बात समझ चुके थे अतः उन्होंने भी काफ़िले को आगे बढ़वा दिया ताकि प्रशासन अपना काम कर सके। हालांकि उसी समय सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से फायर ब्रिगेड बुलाकर पास ही खड़ी कर ली थी। जैसे ही काफिला वहां से हटा आनन फानन में फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार से वहां की आग पर काबू पा लिया। वाकई में यह कार्य सीएमओ को काबिले तारीफ बनाता है जो उन्होंने इस आग को बढ़ने से पहले ही खत्म कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें